धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल मंडल अपने कामयाबी का झंडा लगातार बुलंद रखा ..पिछले 8 माह में बिलासपुर डिवीजन को पीछे छोड़ 2024 करोड़ रुपया मुनाफा कमाया है..ये राशि बिलासपुर डिविजन से 3000 करोड़ अधिक है
देश में बिजली ,स्टील की जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा कोयला माल ढुलाई धनबाद रेल मंडल कर रहीं है. इसमें भी 07 से 08 प्रतिशत ग्रोथ है..
बिना टिकट यात्रा करने वालो के खिलाफ टिकट चेकिंग अभियान से भी पिछले एक साल में 18 करोड़ रुपया जुर्माना वसूली की है…
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया की सबसे ज्यादा माल ढुलाई का रिकॉर्ड धनबाद रेल मंडल के नाम दर्ज है ..और उनका प्रयास है कि ये कामयाभी आगे भी जारी रहें ..
धनबाद रेल मंडल ने पार्सल पैकेजिंग सेवा चालू की है..इसके लिए 23 लाख रुपया का निविदा दी है.. वही यात्री सुविधाओं को देखते हुए धनबाद सहित कुल 06 स्टेशनों पर एटीएम सेवा चालू की जा रहीं है..इससे करीब 3 लाख का राजस्व प्राप्त होगा.. वहीं डीआरएम ने धनबाद स्टेशन से दिल्ली , बंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी भेजा है.. वहीं सीनियर डीसीएम ने बताया की धनबाद से पटना के बीच चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस को आरा तक विस्तार करने की योजना को फिलहाल मुख्यालय से मंजूरी नहीं मिली है..धनबाद डीआरएम ने फ्रेट कॉरिडोर और इंफ्रास्टक्टर के क्षेत्र में हो रहें विकास पर विस्तार से बताते हुए कहा कि धनबाद रेल मंडल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने और सुरक्षा के साथ समय से ट्रेन परिचालन पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहा है..अगले एक वर्ष में कवच का काम भी पूरा कर लिया जाएगा..ये डिवाइस ट्रेन दुर्घटना को रोकने के लिए लगाया जाता है..डीआरएम के पीसी में एडीआरएम और सीनियर डीसीएम सहित कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहें
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ कुंवर अभिषेक की रिपोर्ट..