धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल कोलियरी क्षेत्रों मे कोयले के वर्चस्व को लेकर हो रहे हिंसक झडप को लेकर लेकर धनबाद पुलिस सजग हो गई है। बुधवार को धनबाद समाहरणालय मे SSP HP जनार्दनन की अध्यक्षता मे BCCl और CISF डीआईजी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जहां CISF के DIG विनय काजला,BCCL के तकनीकी निदेशक संजय कुमार सिंह, बीसीसीएल के 12ऐरिया के जीएम,सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
वही SSP एचपी जनार्दनन ने पत्रकारों को बताया की कोल सिटी धनबाद एक कोयला राजधानी है। कोयले के कारण BCCL, आउटसोर्सिंग कम्पनीयां,CISF और पुलिस को कोई ना कोई समस्याओ का सामना आऐ दिन करना पडता है।
इसी को लेकर आज सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक आयोजित की गई है बैठक का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था को कायम रखना, धनबाद में भयमुक्त वातावरण बने ताकि BCCL और आउटसोर्सिंग कम्पनियां अपना काम बिना किसी परेशानी के कर सकें..
जिसको लेकर सभी के साथ समन्वय स्थापित करने की कोशिश की जा रही। इस बैठक में कोलियरी की सुरक्षा से जुडे तमाम मुद्दे पर चर्चा की गई। कोयला चोरी ,रंगदारी समेत तमाम मामले में जिला पुलिस द्वारा सख़्ती से कार्रवाई करने और कोयला चोरी पर रोक लगाने में सहयोग के लिए बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन और उनकी पुलिस टीम के प्रति विशेष धन्यवाद आभार जताया गया।
मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में समस्या की समाधान को लेकर सभी एसडीपीओ अपने अपने क्षेत्र में लगातार बैठक करते रहेंगे वही विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्ती से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाऐगी..
पुलिस प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक मे एसएसपी एच पी जनार्दनन के अलावा बीसीसीएल के तकनिकी निदेशक संजय कुमार सिंह, CISF DIG विनय काजला,सीटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार,ट्राफिक डीएसपी अरविंद सिंह के अलावे निरसा, सिंदरी, बाघमारा एसडीपीओ, टुंडी डीएसपी अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट..
