DHANBAD POLICE:धनबाद SSP की आम लोगों से अपील…

DHANBAD POLICE:धनबाद SSP की आम लोगों से अपील…

धनबाद(DHANBAD):सभी जिला वासियों से अपील है कि इस वर्ष होली पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं एवं सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखें।

होलिका दहन विवादित स्थलों पर ना करें।

पारंपरिक लोक संगीत के गायन में अश्लील तथा किसी को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग ना करें।

होली और जुमा का नमाज़ आपसी भाईचारे व सामंजस्य से मनाएं। एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।

होली के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्णतः रोक है।

किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाले भ्रामक सूचना, फोटो, विडियो एवं आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर ना करें साथ ही किसी प्रकार के तथ्यहीन अफवाह पर भी ध्यान ना दें।

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट पर अफवाह फैलाना कानूनन अपराध है। सोशल मीडिया पर धनबाद पुलिस की पैनी नजर है। अफ़वाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंसक घटना, दुर्घटना, असामाजिक गतिविधियों, भड़काऊं संदेश व वीडियो तस्वीर पोस्ट करने वालों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 03262311217 अथवा डायल 112 पर संपर्क कर सूचना साझा कर सकते हैं।

सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनबाद पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *