धनबाद(DHANBAD): बैंक मोड़ स्थित द डीएमसी मॉल में दुकान लेनेवाले इच्छुक व्यवसायी लगातार आ रहे हैं. तीन दिनों में अब तक 425 व्यवसायी मॉल आ चुके हैं. दुकान लेने की प्रक्रिया आदि की जानकारी ले रहे हैं. 15 फरवरी को लगभग 250 व्यवसायी मॉल देखने आये. रविवार को 40 वहीं सोमवार को लगभग 120 व्यवसायी मॉल देखने आये. निगम अधिकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर के लिए 70 रुपये वर्ग फीट, फर्स्ट फ्लोर के लिए 60 रुपये व सेकंड फ्लोर के लिए 50 रुपये वर्गफीट बेस प्राइज रखा गया है. यह एमएसटीपी की ओर से नगर निगम को रेट दिया गया है. हालांकि अब तक नगर निगम की ओर से ऑफिशियल रेट जारी नहीं की गयी है. 22 फरवरी को संभवत: ऑफिशियल रेट जारी की जायेगी. टॉप फ्लोर कॉरपोरेट सेक्टर के लिए रखा गया है. इसका रेट क्या होगा. यह अभी तय नहीं हुआ है. बिडिंग में दुकान का किराया जो तय होगा, उसका 15 माह का किराया सिक्युरिटी मनी के रूप में लिया जायेगा. नौ माह के लिए दुकान लीज पर दिया जायेगा. इसके बाद प्रत्येक साल इसका नवीकरण किया जायेगा. दो बेसमेंट में हाइटेक पार्किंग है. इसकी भी ऑनलाइन बिडिंग होगी. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से ऑनलाइन बिडिंग करायी जायेगी. 22 फरवरी के बाद बिडिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट