झरिया(JHARIYA): खबर का दिखा असर धनबाद नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बार फिर रेस दिखी सोमवार को झरिया शहर स्थित अतिक्रमणकारियों पर।
झरिया के चार नंबर टेक्सी स्टैंड स्थित माँ मंगला चंडी मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर पिछले पांच दिनों से नाली के गंदे पानी से जलजमाव की स्थित बनी हुई थी। जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा धनबाद नगर निगम के अधिकारियों को दी जा रही थी।
जिसकी खबर न्यूज़ ANP ने प्रमुखता से चलाया था। खबर का संज्ञान में लेते हुए।नगर निगम द्वारा नालियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को 24 घंटो में अतिक्रमण हटा लेने का नोटिस भी जारी किया था। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब जल जमाव की स्थिति जस की तस बनी रही तो सोमवार की दुपहर नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार दलबल के साथ जेसीबी मशीन लिए टेक्सी स्टैंड पहुचे।
जेसीबी मशीन को देख अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में दुकानदार एकजुट होकर निगम के कार्रवाई का विरोध करने लगे।लगभग दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने फिर से 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि नालियों की समुचित सफाई के लिए अगर सभी दुकानदार खुद से जगह नही देते तो आगे चलकर निगम सख्त कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
जिसपर दुकानदारों ने स्वेक्षा से हर छह फीट में नालियों पर स्लेप छोड़ने की बात कही। हालांकि कुछ ऐसे दुकानदार भी थे जिन्होंने नाली व सड़क पर ही अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि नाली से दस फिट तक कि सड़क के भी वह लोग मालिक है जिसका कागजात बाकायदा उनके पास है।
जिसपर निगम के अधिकारी ने कागजात पेश करने की बात कही। कई घंटों तक नगर निगम के अधिकारियों व दुकानदारों के बीच तीखी बहस भी हुई। हालांकि स्थानीय लोगों के समझाने के बाद दुकानदारों ने लिखित आस्वासन दिया है कि लोग नालियों से अतिक्रमण स्वयं हटा लेंगे। जिसके बाद धनबाद नगर निगम की टीम वापस लौट गई।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट..
