DC और SSP ने किया जर्जर मतदान केंद्रों का निरीक्षण, जल्द ही मरम्मती कार्य का दिया आदेश।

झरिया(JHARIA)जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पी जनार्दन द्वारा झरिया विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 के संचालन हेतु जर्जर मतदान केन्द्रों एवं इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम के निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन दोबारी के मतदान केन्द्र सं 225 एवं 226, मध्य विद्यालय सेन्ट्रल कुजामा के मतदान केन्द्र सं 230,231,232 एवं 233 एवं लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय लोदना के इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम का भ्रमण बुधवार को किया गया।

इस संबंध में उनके द्वारा जानकारी दी गई कि जर्जर मतदान केन्द्रों की मरम्मत के लिए संबंधित बीसीसीएल प्रबंधन को आदेशित किया गया है और उनके द्वारा मरम्मति का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। साथ ही चुनाव के दौरान ई वी एम मशीन के सुरक्षित रखरखाव हेतु झरिया में कुल 11 इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम बनाये गए है। जिनमे सेक्टर दंडाधिकारी मशीनों के साथ सुरक्षा घेरे में रहेंगे।

पलायनवादी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बी एल ओ एवं सुपरवाइजर को स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) हेमा प्रसाद, अपर नगर आयुक्त प्रसून कुमार, अंचल अधिकारी झरिया रामसुमन प्रसाद,अंचल अधिकारी बलियापुर सुदीप एक्का, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, नरेन्द्र मण्डल, जितेन्द्र वर्णवाल, सम्राट आदि भी शामिल थे।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *