धनबाद(DHANBAD)निरसा। DVC मैथन के DGM अनूप प्राकाष्ठा गुरुवार को सीआरपीएफ के साथ मैथन के मिलेनियम पार्क समीप बने दुकानों को खाली करने और अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे।
जैसे ही जेसीबी मशीन से दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। दुकानदारों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। सभी एक जुट होकर दुकान हटाने का विरोध करने लगे।
दुकानदार के समर्थन में एग्यारकुंड प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कार्तिक महतो भी पहुंच गए और डीवीसी की कार्रवाई को गलत बताया। कहा कि डीवीसी सिर्फ झारखंड के दुकानदारों पर इस तरह की कारवाई करती है। बंगाल में सड़क किनारे दर्जनों दुकान लगे हुए है। मगर उनको हटाने की हिम्मत नही होती है।
इधर दुकान हटाने की सूचना पर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी पहुंचे तथा दुकानदारों से मामले की जानकारी ली। कहा कि डीवीसी केंद्र के इसारो पर काम कर रही है। उनकी नीति है कि गरीबों को उजाड़ो। अगर डीवीसी अपनी कार्रवाई नही रोकती है तो प्रशासनिक भवन के समक्ष दुकानदारों को लेकर जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा।
बंगाल के मुद्दे पर कहा कि इनकी हिम्मत नही है कि बंगाल में जाकर दुकान को हटा पाए। अगर ये लोग बंगाल दुकान हटाने गए तो उनकी खैर नहीं है।वही दुकानदारों ने आरोप लगाया कि डीवीसी बिना सूचना के आकर दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया है जिसे हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं।
मौके पर उपस्थित डीवीसी के डीजीएम अनूप प्रकाष्ठा ने बताया कि सभी दुकानदारों को पहले नोटिस देकर सूचना कर दिया गया था। उसके बाद माइकिंग भी किया गया। परंतु ये लोग यहां से दुकान नहीं हटा रहे थे। साथ ही डीवीसी के सुरक्षा को इससे काफी खतरा हो रहा है क्योंकि आहिस्ते आहिस्ते दुकान का दायरा बढ़ता जा रहा है। हम लोग उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी कर रहे हैं ताकि इन लोगों को रोजगार भी मिल सके।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…