झरिया(JHARIA)हर घर नल, हर घर जल सरकारी योजनाओं के बाबजूद भी लगभग पांच हजार गरीब परिवार पानी की समस्या झेलने को आज भी मजबूर है। कोयलांचल की धरती धनबाद के कॉल बैरिंग एरिया में गुजर बसर करने वाले गरीब मजदूर व दैनिक कर्मियों के बीच पीट वाटर पानी की घोर किल्लत की मार झेलने को मजबूर हैं। लोगों को आए दिन अपनी प्यास बुझाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर पानी की व्यवस्था कर अपनी प्यास बुझाने का काम करनी पड़ रही हैं।जिसके कारण इन गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी पुरी तरह से बाधित हो रही है। बताते चलें कि गर्मी के महिने एक और जंहा कोयलांचल की धरती धनबाद में अपनी दस्तक देना शुरू कर किया है।
वही इन परिवारों को अभी से ही पीने वाला पानी की समस्या से डर सताना शुरू कर दिया है। एक ओर बीसीसीएल कंपनी द्वारा जंहा स्थानीय लोगों को विस्थापन की मार झेलनी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर पानी की समस्या भी लोगों को सता रही है। लोग एक और जंहा वेरोजगारी व विस्थापन की समस्या झेल रहे हैं, तो दूसरी ओर पानी की व्यवस्था के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
जिससे बीसीसीएल प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ जन प्रतिनिधियों के प्रति लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।लोदना एरिया 10 के साउथ गोलकडीह, डिपू धौडा़, कुजामा भुइयां बस्ती, गोल्डन पहाड़ी, नोर्थ तिसरा, एमओसीपी, लोदना रक्षा काली आदि क्षेत्रों में रह रहे लगभग पांच हजार घरों में गरीब परिवारों की समस्या कम नहीं होती दिख रही है।
इसके लिए ना तो जनप्रतिनिधि गंभीर है नाही प्रबंधन। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय बीसीसीएल प्रबंधन से इसके लिए कई बार वार्ता किया गया प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि पीट वाटर की पानी पाइप लाइन बिछाकर हर घर तक पानी पहुंचाया जायेगा। जबतक लोगों को पुरी तरह से विस्थापन नही किया जाता है। लेकिन यह सिर्फ सुनने को ही मिला पानी की समस्या जस के तस बनी हुई है। समय रहते अगर प्रबंधन कोई ठोस पहल नही करती है तो आने वाले गर्मी के महीनों में इन परिवारों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ सकती है जिसकी गूंज आने वाले चुनाव में सुनाई दे सकती है।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट..
