आसनसोल,(ASANSOL) भू क्षरण को रोकने नदियों में बालू के जमा होने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एनजीटी ने 10 जून से नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दी है, बावजूद उसके बालू माफिया एक सिण्डिकेट बनाकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT ) के आदेशों को खुली चुनौती देते हुए नदी घाटों से अवैध रूप से बालू उठाने का काम कर रहे हैं, अवैध रूप नदी घाटों से उठाया जा रहा ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सामने आया है,

जहाँ जामुड़िया थाना अंतर्गत चुरुलिया पुलिस फाड़ी इलाके मे स्थित अजय नदी घाट से डंके की चोट पर अवैध रूप से बालू उठाने का काम चल रहा है, वैसे तो अक्सर देखा जाता है की जब भी किसी को नदी घाटों से बालू उठाने का काम मिलता है तो वह नदी के किनारों से ही बालू उठाने का काम करते हैं, पर अजय नदी के इस घाट पर अगर हम नजर दौड़ाएं तो बालू माफिया नदी का किनारा नही बल्कि नदी के बीचों-बिच वो भी एक दो नही बल्कि कुल 20 जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से बालू उठाने का काम कर रहे हैं, ऐसे मे नदियों से उठाए जा रहे इस बालू को खपाने के लिये एक दो नही बल्कि एक हजार से ऊपर ट्रक लगाए गए हैं, नदियों के बिचों -बिच बने अवैध बालू घाट से बालू उठाने का काम कर रहे हैं, जो काम दिन रात चल रहा है,

बताया जा रहा है की चुरुलिया अजय नदी घाट से तारकेश्वर राय और उसका एक रिस्तेदार अश्वनी यादव अवैध रूप से बालू उठाने का काम कर रहे हैं, जो आसनसोल मे अवैध कोयला तस्करी मामले मे सिबिआई के रडार पर तो हैं ही साथ मे वह मामले मे नामित आरोपी भी हैं, तारकेश्वर फिलहाल अवैध कोयला तस्करी मामले मे अभी फरार चल रहे हैं,

आसनसोल CBI अदालत द्वारा बार -बार पेश होने की दी जा रही समन के बावजूद भी वह अदालत मे पेश नही हो रहे हैं और क़ानून के गिरफ्त से बाहर रहकर आसनसोल मे अवैध बालू के साथ -साथ अवैध कोयला तस्करी को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे हैं और अवैध कोयला और बालू सिण्डिकेट के कारोबार को हेंडलिंग भी कर रहे हैं, ऐसे मे तारकेश्वर राय व उसके रिस्तेदार अश्वनी यादव के सर पर आखिरकार किसका हाँथ है की वह अवैध कोयला व बालू तस्करी को खुलेआम अंजाम दे रहे है साथ ही इतने बड़े सिण्डिकेट को बिना किसी डर और भय के ऑपरेट भी कर रहे हैं, जबकि अवैध कोयला तस्करी मामले मे पहले से ही केंद्रीय एजेंसी सीबीआई, ईडी की जाँच चल रही है, बावजूद उसके आसनसोल मे केंद्रीय एजेंसियों को खुली चुनौती देते हुए एनजीटी के आदेश को ठेंगा दुखाते हुए तारकेश्वर राय अपने रिस्तेदार अश्वनी यादव के साथ मिलकर नदी घाटों से धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू तो उठा ही रहा है साथ मे अवैध कोयला SMUGGLING भी अंजाम दे रहा है
NEWSANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट