चुनाव आयोग के नियमों को फॉलो करते हुए आदिवासी नृत्य मे शामिल बच्ची को मंच से उतारा…
आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल लोकसभा सीट से खड़े तृणमूल उमीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन मे एक ही दिन मे दो सभाओं को सम्बोधित करने पहुँची
मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आसनसोल के कुलटी मे होने वाली अपनी पहली सभा मे उपस्थित होने के लिए जैसे ही दुर्गापुर से रवाना होने के लिए अपने हेलीकोपटर पर चढ़ रही थीं ठीक उसी दौरान हेलीकाप्टर के अंदर प्रवेश करते समय वह अचानक से अपना नियंत्रण खो बैठी और हेलीकाप्टर के सीट पर ही गिर गई,
हालांकि उस दौरान उनके सुरक्षा मे मौजूद उनके बॉडीगार्ड ने उनको समय पर संभाल लिया जिस वजह से उनको ज्यादा चोट नही आई और वह आसनसोल के कुलटी मे आयोजित अपनी पहली सभा के लिए रवाना हो गई, जहाँ उन्होंने अपने पार्टी के उमीदवार के समर्थन मे आयोजित सभा को सम्बोधित किया,
जिसके बाद उन्होने आसनसोल के उषाग्राम स्थित एक मैदान मे भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया इस दौरान मुख्यमंत्री को देखा गया की वह चोटिल होने के बावजूद भी मंच पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित पारम्परिक नृत्य मे शामिल हुई और खूब थिरकी इसके अलावा मुख्यमंत्री की नजर आदिवासी नगाड़े पर पड़ी जिसके बाद मुख्यमंत्री नगाड़े के पास पहुँच वह नगाड़ा बजाने लगी
इस दौरान उन्होने चुनाव आयोग के नियमों को भी पालन किया मंच पर आदिवासी महिलाओं के साथ उपस्थित एक बच्ची को उन्होने मंच से यह कहकर उतारने को कहा की चुनाव का समय है, अचार सहिता लागु है, ऐसे मे मंच पर बच्ची का उपस्थित रहना चुनाव आयोग के नियमों का उलंघन होगा
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
