धनबाद(DHANBAD) केंद्रीय इनमोसा महामंत्री पी एन मिश्रा ने बीसीसीएल जोन के उप महामंत्री को राष्ट्रीय कमेटी में बड़ी जिम्मेवारी दी है ..
गुरुवार दिनांक 18 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय महामंत्री श्री पी एन मिश्रा ने पत्र जारी कर बीसीसीएल जोन के उप महामंत्री श्री कुश कुमार सिंह को केंद्रीय इनमोसा में राष्ट्रीय संगठन सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया।
इस आलोक में केंद्रीय महामंत्री श्री पीएन मिश्रा ने संगठन के कोल इंडिया स्तर पर लंबित कार्यों को गति प्रदान करने हेतु केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल का विस्तार किया है।
श्री मिश्रा ने प्रेस को अवगत कराते हुए कहा कि विगत कई महीने पूर्व इस आलोक में सर्व सहमति के आधार पर पत्रांक जारी किया गया है और उन्होंने कहा कि श्री कुश कुमार सिंह कि नेतृत्व में बीसीसीएल जॉन में संगठन का कार्यकारिणी बहुत अच्छा है। श्री कुश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जो बड़ी जिम्मेवारी उनको मिला है
उसमें अपने टीम के साथ सकुशल कोल इंडिया मुख्यालय स्तर पर लंबित कार्यों का निपटारा करने पर पहली प्राथमिकता रहेगी। राष्ट्रीय स्तर पर श्री कुश कुमार को जगह मिलने पर इनमौसा बीसीसीएल में खुशी की लहर है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
