धनबाद(DHANBAD): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत नए समाहरणालय भवन से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि 15 जनवरी से 24 फरवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। इसी के तहत जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, सड़क सुरक्षा समिति के श्री सुनील कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
