टीम वर्क से सफलतापूर्वक संपन्न होगी मतगणना – उपायुक्त…

ईवीएम व पोस्टल बैलेट से वोटों की गिनती करने का दिया प्रशिक्षण

धनबाद(DHANBAD) आगामी 4 जून को कृषि बाजार समिति में लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा पोस्टल बैलट से हुए मतदान की गिनती की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तरह त्रुटि रहित मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर रविवार को न्यू टाउन हॉल में पोस्टल बैलट तथा श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में ईवीएम से मतगणना के लिए माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर तथा काउंटिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव टीम वर्क से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उसी प्रकार चुनाव के अंतिम चरण में मतगणना भी टीम वर्क से सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट की गिनती में सभी कर्मी वेलिड एवं इनवेलिड वोट की गिनती के तरीके का अच्छे से प्रशिक्षण लेंगे। अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी पोस्टल बैलट के एआरओ है। कोई समस्या आने पर उनसे संपर्क कर समाधान करें।

उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने में हर कर्मी का महत्वपूर्ण दायित्व है। इसलिए प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान से सुने। फलस्वरूप हर कर्मी सरलता से अपने कार्य का निर्वाहन कर सकेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के दिन, 4 जून 2024 को, सभी कर्मी सुबह 5:00 बजे कृषि बाजार में रिपोर्टिंग करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी फोटो युक्त आइडेंटी कार्ड अवश्य पहन कर आएंगे। बिना आइडेंटी कार्ड के सुरक्षा बल द्वारा उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। यदि कोई अपने निजी वाहन से आते हैं तो वे अपने निजी वाहन को कलेक्ट्रेट में पार्क करेंगे। कलेक्ट्रेट से रिंग बस द्वारा उन्हें कृषि बाजार समिति पहुंचाया जाएगा।

वहीं सुबह 7:30 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी। 8:00 बजे ईवीएम की गिनती शुरू होगी। मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों को उसी दिन सुबह टेबल अलॉट किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसडीओ श्री उदय रजक, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, अपर नगर आयुक्त श्री महेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी व अन्य लोग मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट …

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *