धनबाद(DHANBAD): झारखण्ड विधानसभा चुनाव काउंटिंग धनबाद जिला के बरवाअड्डा कृषि बाजार केंद्र पर धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा पहुंची और सुरक्षा का जायजा ली और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों में जो भी लोग पहुंच रहे उन सभी को पूरी तरह जांच कर प्रवेश करने दी जा रही हैं,भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है,पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है..
धनबाद के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी।वही मतगणना केंद्र के अंदर कॉउंटिंग एजेंट को सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी चेक कर प्रवेश करवा रहे है।सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम हैं,हर व्यक्तियों को सम्पूर्ण जांच उपरांत ही प्रवेश करने दिया जा रहा हैं..
NEWSANP के लिए धनबाद से संतोष की रिपोर्ट