धनबाद (DHANBAD) | महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पोषण माह अभियान के तहत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर ने सबलपुर स्थित वृद्धाश्रम में ” एक पेड़ माँ के नाम “ अभियान के तहत पौधरोपण किया।
इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को इस अभियान को जिला स्तर पर सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी प्राथमिकता है, जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा और हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।
मौके पर उपायुक्त वृद्धाश्रम में रह रहें सभी बुजुर्गों से मुलाकात कर सभी का हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा जिसपर बुजुर्गों ने एक एम्बुलेंस, चापानल एवं कुछ अलमारी की मांग उपायुक्त से की। उपायुक्त ने सभी बुजुर्गों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन जल्द ही आपकी सभी मांगों को पूरा करेगी।
बुजुर्गों ने बताया कि इस वृद्धाश्रम में उन्हें अच्छी तरह से खानपान कराया जाता है। साथ ही घर जैसे व्यवहार इस आश्रम में उन्हें मिलता है। सभी उनका अच्छे से ध्यान रखते हैं, समय-समय पर तरह-तरह की गतिविधियां खेल, भजन आदि से उन्हें काफी खुशियां मिलती है। उपायुक्त के वृद्धाश्रम आने पर बुजुर्गों ने उन्हें खूब आशीर्वाद और प्यार दिया। उपायुक्त ने कहा कि आप लोग यहां अच्छे से रह रहे हैं और खुश हैं यह अच्छी बात है, आपकी खुशी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपकी देखरेख में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होगी, जिला प्रशासन आपकी हर मदद को आपके साथ हर वक्त खड़ा है।
मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, डीआरडीए के संतोष सिन्हा, डीआरडीए के कनीय अभियंता मनोज कुमार मंडल, ओल्ड ऐज होम,सबलपुर धनबाद आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी, आश्रम के सह सचिव सुरेंद्र यादव, एस. एस हजरा, ओमकार मिश्रा समेत राष्ट्रीय मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण भारत के सदस्य एवं कई अन्य मौजूद रहें।
NEWS ANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट…

