धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 04 नवंबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने तोपचांची स्थित मध्य विद्यालय धाजाटांड़ गणेशपुर के बूथ नंबर 217 एवं खामडीह स्थित बूथ नंबर 218 का निरीक्षण किया…
इस दौरान उपायुक्त ने मतदान केंद्रों पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो, इसकी बारीकी से मुआयना किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर संबंधित डीएसपी एवं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील बूथ वाले क्षेत्रों की कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखें। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया..
मौके पर एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह समेत संबंधित थाना प्रभारी, कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

