आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल जामुड़िया थाना के चुरुलिया पुलिस फाड़ी अंतर्गत चिचूड़बिल मोड़ के पास एक बालू गाड़ी की चपेट मे आकर एक साईकल सवार बुरी तरह घायल हो गया है,
व्यक्ति की घायल होने की खबर सुन इलाके के लोगों ने बालू गाड़ी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद लोगों ने बालू गाड़ी को चुरुलिया पुलिस फाड़ी के हवाले कर दिया, प्रदर्शन कारीयों की अगर माने तो अजय नदी से दिन रात बालू उठाव का कार्य चल रहा है, ऐसे मे राह चलते लोगों का सड़क से गुजरना भी बेहाल हो गया है,
लोगों का हर समय हर वक्त यह डर और भय लगा रहता है की कहीं वह सड़क पर चलते समय बालू लदे वाहनों की चपेट मे ना आ जाएं, प्रदर्शन कारीयों का यह भी आरोप है की इलाके मे जल का छिड़काव भी नही किया जाता जिस कारण इलाके की सड़कों का हाल भी बेहाल होता जा रहा है,
वहीं घायल व्यक्ति संजय पात्रा की अगर माने तो वह दोपहर करीब 11 बजे अपने घर जा रहा था, तभी वह अचानक से बालू गाड़ी की चपेट मे आ गया और वह बुरी तरह घायल हो गया, घायल व्यक्ति ने बालू गाड़ियों की रफ़्तार कम करने की अपील की है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..
