धनबाद। तो क्या झारखंड के जामताड़ा और देवघर के बाद सीमावर्ती इलाका धनबाद सीमा क्षेत्र इन दिनों साइबर अपराधियो का नया गढ़ बन रहा है…शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये अपराध तेजी से पांव पसार रहा है..हालांकि समय रहते धनबाद पुलिस इस अपराध को समाप्त करने में जुटी है…
इसी कड़ी में आनलाइन गेमिंग कर आम लोगों से ठगी करनेवाले 09 अपराधी धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। धनबाद से एसएसपी एचपी जनार्दनन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से मोबाइल नंबर 8159037548 का सत्यापन कराया गया तो पता चला कि इसका लोकेशन नावाडीह है। फिर स्पेशल टीम गठित कर छापामारी की गई। विशेष छापामारी दल द्वारा तकनीकी लोकेशन के आधार पर नावाडीह स्थित सन ब्राईट अपार्टमेट के प्रथम तल्ले पर एक फ्लैट जो कि सोमनाथ सिंह का है, उसमे छापामारी की गई। जहां से 09 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया।

उनके पास से 28 मोबाईल,37 केडिट/डेबिट कार्ड,9 पासबुक,05 लैपटॉप, डायरी, 11 पैन व आधार कार्ड सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के कम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इनके द्वारा बनाये गये Reddy book वेबसाईट के जरिए लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़कर ऑनलाईन गेमिंग के नाम पर उनसे अलग-अलग फर्जी बैंक खातों में पैसे जमा करा लेते थे। जिसके बदले उन्हें डिजिटल क्वाईन उपलब्ध कराकर ऑनलाईन गेम खेलने के नाम पर ठगी की जाती थी।
एक दूसरा तरीका ग्राहक को केडिट/डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर उनसे उनकी कार्ड की विवरणी प्राप्त कर ठगी की जाती थी। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह चिरनी का पवन कुमार, पंजाब चंडीगढ़ का विनोद पाल, केंदुआडीह का विकास कुमार, बोकारो के दुगदा का सुजल कुमार, कोडरमा सतगांवा का बालाजी, केंदुआडीह का मुकुल कुमार गुप्ता, पुटकी का विनित कुमार पाण्डेय, केंदुआडीह का बिट्टु कुमार, जामताड़ा सुखजोड़ा का दुर्गा राणा शामिल है।
NEWS ANP के लिए सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…