CSAB : NIT व IIIT सहित 103 कॉलेजों की 13727 सीटें खाली, BTech CSE में भी खूब वैकेंसी…

CSAB : NIT व IIIT सहित 103 कॉलेजों की 13727 सीटें खाली, BTech CSE में भी खूब वैकेंसी…

CSAB BTech Vacant Seats : देश के एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 103 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसलिंग के बाद खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी की ओर से तीन स्पेशल राउंड काउंसिलिंग 30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच हो रही है। रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू हो चुकी है। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 7 अगस्त रात 8 बजे तक है। सीएसएबी की वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 103 कॉलेजों की कुल 13 हजार 727 सीटें खाली है, जिनमे 32 एनआईटी की 4 हजार 580 सीटें, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 3 हजार 516 और फीमेल पूल से 1064 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 3 हजार 87 सीटें, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 2 हजार 586 और फीमेल पूल से 501 सीटें, 45 जीएफटीआई में कुल 6 हजार 60 सीटें, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से 5 हजार 899, फीमेल पूल से 161 सीटें शामिल हैं।

खाली सीटों में जेंडर न्यूट्रल पूल से 12 हजार और फीमेल पूल से एक हजार 727 सीटें हैं। सीएसएबी की ओर से काउंसलिंग करवाई जा रही है। इसका मतलब यह है कि जोसा काउंसलिंग में कुल 13 हज़ार 727 सीटों ऐसी रही जिन पर या तो कोई आवंटित नहीं हुआ या स्टूडेंट्स ने इन सीटों से विदड्राल ले लिया है। एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की 13727 सीटें के लिए 600 से अधिक कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है।

सीसैब 2025-26 काउंसलिंग में इस बार तीन स्पेशल राउंड होंगे। जेईई मेन 2025 स्कोर के जरिए विद्यार्थियों को सीट अलॉट की जाएंगी। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन की परीक्षा पास की है, वे csab.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

हर साल जोसा काउंसलिंग के सभी राउंड खत्म होने के बाद एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई संस्थानों में सैंकड़ों बीटेक सीटें खाली रह जाती हैं। सीसैब काउंसलिंग से इन्हें भरा जाता है। ऐसे विद्यार्थी जो चंद मार्क्स या रैंक से अपनी मनचाही सीट या कॉलेज पाने से चूक गए हैं, सीसैब काउंसलिंग ऐसे विद्यार्थियों के लिए अपना ख्वाब पूरा करने का अच्छा मौका है। सीसैब काउंसलिंग में जोसा की अपेक्षा अधिक रैंक पर सीट पाने का अवसर रहता है।

ध्यान रहे जिन विद्यार्थियों ने जोसा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उन्हें सीसैब के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिन उम्मीदवारों को जोसा में सीट अलॉट कर दी गई है व उन्होंने आंशिक एडमिशन फीस भरकर दाखिला ले लिया है, वे भी बेहतर सीट पाने के लिए सीसैब में दाखिला ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें सीसैब में अलॉट हुई सीट फाइनल मानी जाएगी। जोसा की उनकी सीट रद्द कर दी जाएगी। अगर सीसैब में सीट अलॉट नहीं होती है, तो उनके पास जोसा वाली सीट बनी रहेगी।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *