पाकुड़(PAKUD) सीआरपीएफ में तैनात पाकुड़ का नितेश मानु झा का निधन चेन्नई में बीते तीन दिन पूर्व हो गयी. निधन की सुचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. बीते देर शाम नितेश मानु झा का पार्थिव शरीर को पाकुड़ लाया गया जहा उसे अधिकारियो व जवानों ने अंतिम सलामी दी.
सीआरपीएफ जवान नितेश के पिता अनिल कुमार झा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नितेश की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हृदय गति रुकने से उसका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि नितेश चेन्नई में पदस्थापित था. सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट विक्रम कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी व जवान नितेश का पार्थिव शरीर लेकर पाकुड़ पहुंचे.
नितेश का पार्थिव शरीर पहुँचते ही शहरी क्षेत्र के सैकड़ो लोगो भी भीड़ उमड़ पड़ी और पाकुड़ के लाल अमर रहे के नारे लगाए और पुरे शहर का भ्रमण करते हुए शिव शीतला मंदिर मोहल्ला स्थित उसके आवास पर ले जाया गया. आवास पर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए मोहल्ले के अलावा पुरे शहरी क्षेत्र के सैकड़ो लोग पहुंच
नितेश के आवास पर ही राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ अधिकारी व जवानों ने अंतिम सलामी दी. उसके बाद दाह संस्कार के लिए पार्थिव शहरी को पश्चिम बंगाल के धुलियान ले जाया गया.
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
