जामताड़ा(JAMTADA): पर्वत बिहार के निकट क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनेगा। इसका शिलान्यास विधायक इरफान अंसारी ने की है। इस पर सरकार 23 करोड़ खर्च करेगी। जो अगले डेढ़ वर्षों में बन कर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण से जामताड़ा जिले के अतिरिक्त आस पास के पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी।
शिलान्यास के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा में वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था का दर्दनाक चित्रण किया। उन्होंने इसके बनने के बाद स्वास्थ्य सेवा में सुधार का भरोसा व्यक्त किया है ।
विधायक ने दावा किया है कि इस अस्पताल में प्रयाप्त संख्या में चिकित्सक और संबंधित टेक्नीशियन रहेंगे। इससे सदर अस्पताल पर दबाव कम होगा और लोगों को राहत मिलेगी ।
शिलान्यास स्थल पर मीडिया के एक सवाल कि बागेश्वर घाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री लोकसभा चुनाव के ठीक पहले देवघर आ रहें हैं । इससे क्या चुनाव प्रभावित होगा ? इस पर पहले विधायक अंसारी ने इसके लिए वहां के सक्षम अधिकारी एसडीओ के विवेक पर छोड़ा।
फिर उनके दरबार में जाने का ऐलान करने वाले इरफान अंसारी ने धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार पर कटाक्षों की बरसात कर दी। उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्रीय को एक ओर भगवान बताया। तो दूसरी ओर गोड्डा के विजेता उम्मीदवार की पर्ची निकालने की चुनौती दी है।
हम आपको बता दें की गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के पुत्र जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को गोड्डा का नाम बेचैन कर देता है। उन्होंने गोड्डा के बहाने स्थानीय सांसद को लेकर घेरा है। कहा है कि 14 लोकसभा वाले झारखंड में 12 सीट बीजेपी के पास है।इनमें 9 सांसद बाहरी है। उन्होंने बाहरी सांसद को अनोखे ही तरह से समझाया है।
NEWS ANP के लिए जामताड़ा से R.P.सिंह की रिपोर्ट..
