बजट में मंजूरी के साथ साल बाद भी मटकुरिया फ्लावर का निर्माण नहीं हुआ शुरू 301 करोड खजाने में पर 2 साल से रुका है गोविंदपुर साहिबगंज रोड का चौड़ीकरण…

धनबाद(DHANBAD):सरकार ने ताजा बजट पेश कर दिया। अब पूर्व के बजटों पर धनबाआ के लिए पारित योजनाओं का हाल जानिए,मटकुरिया फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 7 साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है।2017 में जाम से मुक्ति के लिए विकल्प के तौर पर मटकुरिया फ्लाईओवर के लिए राशि मिली थी। धनबाद नगर निगम को निमार्ण की जिम्मेवारी दी गई। धनबाद रेल मंडल के द्वारा तकनीकी मुद्दे उठाए जाने पर इसका काम स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (शाज) को दे दिया गया। फ्लाईओवर निर्माण के लिए अब तक 7 बार टेंडर निकाले लेकिन सास को ठेकेदार ही नहीं मिल रहा है.

वही गोविंदपुर साहिबगंज न में 21.3 किलोमीटर रोड का फोरलेन बनाना है इसके लिए NHAI वृत्तीय वर्ष 2022-23 में थी न झारखंड 301 करोड रुपए की राशि दे चुका है इसके बावजूद चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्रवाई अब तक शुरू नहीं हुई है.

नहीं धनबाद शहर में जाम से मुक्ति के लिए विकल्प के तौर पर जिला प्रशासन ने वर्ष 2022 में पूजा टॉकीज से श्रमिक चौक के रास्ते पुराना बाजार स्थित झरिया पुराना रेल लाइन होते हुए धनसर रोड तक फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव दिया था इसके लिए रेलवे जमीन के लिए तैयार है पथ निर्माण न झारखंड की टीम धनबाद में जाकर सर्वे कर चुकी है इसके बावजूद इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने बजट में शामिल नहीं किया.

धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन हस्ताक्षर मध्य में पैसा का प्रावधान ताजा बजट में नहीं लिया गया है 22 दिसंबर 2023 को बलियापुर हवाई पट्टी में आयोजित सरकार के द्वारा कार्यक्रम में तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ने मंच से घोषणा की थी कि एफसीआई जमीन हस्तांतरण कर दे तो राज्य सरकार पैसा देगी ऐसे में उम्मीद थी कि बजट में जमीन हस्तांतरण मद में पैसे का आवंटन की घोषणा हो सकती है.

धनबाद में एससी,एसटी ओबीसी वह अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए बहुमंजिला छात्रावास निर्माण की योजना पिछले बजट में रखा गया था जिला प्रशासन ने छात्रावास निर्माण के जिम्मेदारी भवन प्रमंडल धनबाद को दिया था इस पर 3 करोड रुपए से अधिक खर्च की योजना है भवन प्रमंडल विभाग ने इसका टेंडर प्रकाशित कर दिया है।

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट...

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *