धनसार में 10 राउंड फायरिंग, कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर किया हमला….

धनबाद(DHANBAD) धनसार थाना क्षेत्र की नयी दिल्ली में रंगदारी के लिए काली बस्ती गोधन के दो दर्जन अपराधियों ने सोमवार की देर रात 10 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी विरोध करने वाले सोनू कुमार सहित स्थानीय लोगों को हॉकी स्टिक व डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इस दौरान अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिस जन सहयोग समिति के सदस्य मदन सिंह के घर पर भी हमला दिया बुखार क्षतिग्रस्त करते हुए दरवाजे में एक गोली मारी गोली दरवाजे में फस गया सूचना पाकर धनसर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से दो जिंदा गोली वह एक खोखा बरामद किया घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है।

बताया जाता है कि बैंक मोड़ इलाके में एक बिल्डिंग बन रही है इसके लिए नयी दिल्ली पहाड़ी स्थित गड्ढे एक बिल्डर की ओर से ओबी गिराया जा रहा था। इसकी जिम्मेवारी मनोज नामक व्यक्ति को मिली है सोमवार की रात करीब 12:00 बजे एक दर्जन लोग पहुंचे और ओबी गिरा रहे मशीन को रोक दिया और रंगदारी की मांग करने लगे मनोज ने इनकार किया तो उसकी पिटाई कर दी शोर सुनकर मदन सहित स्थानीय लोग घर से निकलकर धनसार पुलिस को फोन पर सूचना कर दी इसके बाद रंगदारी मांग रहे लोग भड़क गए देखते ही देखते काली बस्ती गोधन से लगभग तीन दर्जन लोग हरवे हथियार से लैस होकर पहुंच गए इसके बाद फायरिंग करने लगे ग्रामीण को दौड़ा दौड़कर पीटने लगे इस मनोज वहां से भाग कर कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में घुस गए इसके बाद अपराधियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर भी हमला कर दिया।

उसके घर को क्षतिग्रस्त करते हुए हमलावरों ने पांच राउंड गोली चलाई। जाते-जाते हमलावरों ने नयी दिल्ली तालाब के पास भी फायरिंग की मारपीट के क्रम में सोनू का सिर फट गया वही उसे SNMMCH में भर्ती कराया गया स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों का नेतृत्व छोटू नामक व्यक्ति कर रहा था

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *