सिंदरी(SINDRI) सिंदरी के शहरपुरा बाजार में गुरुवार की शाम संविधान की रक्षा के लिए डोनेट फॉर देश कैंपेन चलाया गया। इसका नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ काँग्रेस नेता सह पेट्रोलियम डीलर एशोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि काँग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस के मौके पर यह कैंपेन आगामी 28 दिसंबर तक लोगों से 138 रुपये आनलाइन लेकर देश के संविधान की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है।
केन्द्र सरकार 145 सांसदों को सदनों से बाहर कर संविधान का हनन कर रही है। उन्होंने झारखंड में 3 विपक्षी विधायकों को बाहर निकालने पर कहा कि वह दुर्व्यवहार कर रहे थे। इस मौके पर राजेश्वर सिंह यादव, योगेंद्र सिंह योगी, नरेंद्र शर्मा, दिलीप मिश्रा, पूणेंदु सिंह, बिदेशी सिंह, सत्यदेव सिंह, अजय कुमार, गोपाल धारी, मधु फिलिप्स, लक्ष्मी सिंह राजपूत, सोमी प्रसाद, मर्शी रोजी, सुखदेव हाँसदा, मुन्ना यादव, शैलेश पंडित, राजू पाण्डेय, प्रशांत दुबे, राजू पांडेय सहित कई काँग्रेसी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…