धनबाद(DHANBAD):रविवार की सुबह कोयलांचल वासियों के लिए काफी खास रही,भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी गोविंदपुर से होते हुए बैंक मोड़ पहुंचे। वही शनिवार देर शाम जामताड़ा पार कर धनबाद सीमा पर हलकट्टा गांव पहुंचकर उन्होंने रात्रि विश्राम किया.
रविवार सुबह को ही राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को प्रारंभ किया जिसके बाद वह गोविंदपुर पहुंचे गोविंदपुर में वह कहीं रुक नहीं, गोविंदपुर से आते हुए रघुकुल समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया।
वही उनकी यात्रा सीधा जाकर बैंक मोड़ पहुंची जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि झारखंड में जो स्टील फैक्ट्री जो बोकारो में स्थित है वह कुछ दिनों में अपने व्यावसायिक मित्रों को पकड़ा देंगे। सारे देश में युवाओं का भविष्य खराब किया है, उसके खिलाफ यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल गई है, ओबीसी आदिवासियों को रोजगार मिलता था वह एक के बाद एक सभी सरकारी कंपनियों को निजीकरण कर रोजगार को खत्म कर रही है ।
राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, धनबाद अध्यक्ष संतोष सिंह,कांग्रेस यूथ के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज शामिल थे।
वही इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग राहुल गांधी के नारे लगा कर फूल का छिड़काव कर उनका स्वागत सत्कार कर उनके एक झलक को पाने के लिए ललाहीत दिख रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी के धनबाद आगमन के बाद नई ऊर्जा नए मार्गदर्शन के संचार हुआ है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
