आसनसोल(ASANSOL): लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल मे राज्य की तमाम राजनीती दल के नेता अपनी -अपनी पार्टियों की प्रचार प्रसार के लिए चुनाव की घोषणा होने से पहले ही तैयारियों मे जोर शोर से लग गए हैं, चाहे पार्टी का चुनावी सभा हो या फिर ब्लॉक व पंचायत लेबल का दौरा नेता मतदाताओं को लुभाने और अपनी पार्टी के प्रति रिझाने के लिए डोर टू डोर उनके घरों और दरवाजों तक पहुँच रहे हैं,

ऐसे मे कई नेताओं और कर्मियों को दीवाल पर कब्ज़ा कर अपनी पार्टी का सेम्बल लगाते हुए देखा जा रहा है, इसी बिच गिरजामोड़ स्थित आसनसोल नगर निगम के पार्किंग संख्या 35 पर कॉंग्रेस नेताओं और कर्मियों द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर उक्त पार्किंग पर कॉंग्रेस का पार्टी कार्यालय बना दिया गया है,
साथ मे चारों तरफ कांग्रेस का झंडा भी लगा दिया गया है, हालांकि घटना की जानकारी जैसे ही आसनसोल नगर निगम को चली निगम प्रशासन ने मामले की जानकारी साऊथ थाना पुलिस को दी जिसके बाद साऊथ थाना पुलिस मौके पर पहुँच निगम के पार्किंग पर अवैध रूप से कॉंग्रेस नेताओं द्वारा बनाए जा रहे कॉंग्रेस कार्यालय के कार्य को रोक दिया हम बताते चलें की गिरजा मोड़ एक ऐसा इलाका है जहाँ सुबह से लेकर शाम तक बड़ी से लेकर छोटी वहाने भरी पड़ी रहती हैं,
उन वाहनों के कारण पुरे इलाके मे ट्रेफिक जाम रहता है, ट्रेफिक को खाली करवाने के लिए ट्रेफिक पुलिस के पसीने छूट जाते हैं, वहीं ट्रेफिक जाम ना हो उसके लिए गिरजामोड़ से लेकर हाटन रोड तक करीबन एक दर्जन से ज्यादा सिविक वोलेंटियर व टट्रेफिक गार्ड की डिउटी लगी रहती है, ऐसे मे पार्किंग स्थल पर कांग्रेस का अवैध रूप से पार्टी कार्यालय बनना निगक के लिए एक बड़ा नुकसान तो है ही साथ मे ट्रेफिक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती भी
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
