धनबाद (DHANBAD): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मराष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार सभी कांग्रेसियों को विधानसभा चुनाव का मतगणना के दौरान उपस्थिति अनिवार्य की गई है..कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने NEWS ANP को बताया कि कल दिनांक-23 नवंबर 2024 को कृषि बाजार,बरवड्डा धनबाद में निर्धारित है,जिसमें धनबाद विधानसभा-40,झरिया विधानसभा-41,बाघमारा विधानसभा-43 सहित जिला के तमाम सभी कांग्रेसजनों की उपस्थिति होना है.मतगणना के क्रम में मतगणना शुरुआत से 2:00 तक वहां उपस्थित सभी कांग्रेसजनों की हस्ताक्षर ली जाएगी एवं मतगणना संपन्न होने के बाद दूसरा हस्ताक्षर ली जाएगी!
NEWS ANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडे की रिपोर्ट…