
धनबाद(DHANBAD):गुरुवार को बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार बर्नवाल के साथ मारपीट हुई। सूत्रों का कहना है कि धक्का मुक्की के दौरान उनके शरीर पर खरोचें भी आई है।फर्स्ट ऐड की जरूरत भी पड़ गई।
वही मामला धनबाद थाना भी पहुंचा है।धक्कामुक्की करने वाले कुछ लोग छात्र थे तो वहीं कुछ लोग बाहरी बताए जा रहे है।मामला ढाई से तीन बजे के बीच की है।मारपीट के बाद जब प्रशासन को बुलाने की बात हुई तो सभी भाग खड़े हुए।सूत्रों की माने तो मामला पीजी कॉमर्स सेम टू के छात्रों का है।कॉपी नहीं दिए जाने को लेकर शुरू हुआ विरोध मारपीट तक पहुंच गय
इस मामले में एनएसयूआई के रोहित पाठक ने कहा कि हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं।विरोध करने का एक तरीका होता है।मारपीट करना और किसी को चोट पहुंचाना बेहद गलत है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट…