नईदिल्ली /धनबाद (NEW DELHI DHANBAD)देशभर के कोयलाकर्मियों को इस साल दुर्गापूजा बोनस के रूप में, माल रुपए मिलेंगे। यह पिछले साल के बोनस ₹85,000 से 8,750 रुपए अधिक है। कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली में हुई मानकीकरण कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ। BCCL के करीब 36 हजार समेत कोल इंडिया के कुल 2.3
लाख कर्मियों के बैंक खाते में 9 अक्टूबर तक बोनस की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। ठेका मजदूरों को भी 8.33% की दर से बोनस की राशि का भुगतान दीपावली के पहले किया जाएगा। बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) की राशि तय करने के लिए दौर की बातचीत हुई।
यूनियनों ने 1.5 लाख से की शुरुआत, कोल इंडिया के 86,500 के ऑफर पर हड़ताल की चेतावनी, 07घंटे और 10 दौर में बनी सहमति…
07 घंटे चली मैराथन बैठक के दौरान कई बार अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि बैठक छोड़कर निकल गए। यूनियनों ने कोल इंडिया को हुए लाभ का हवाला देते हुए 1.5 लाख रुपए बोनस की मांग की। वहीं, प्रबंधन ने देनदारियों और कुछ सहायक कंपनियों को घाटा होनेका जिक्र करते हुए अधिकतम १० हजार रुपए ऑफर किए। इसे यूनियनों ने सिरे से खारिज कर दिया। फिर उन्होंने 1.25 लाख की मांग रखी, जिस पर प्रबंधन 86,500 रुपए पर आ गया। प्रबंधन के रुख में बदलाव नहीं होता देख यूनियन प्रतिनिधियों बाताल की चतावनी दे डाली। बातचीत का दौर चलता रहा और अंततः 93,750 रुपए पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। वहीं, गुटबाजी से जूझ रहा इंटक इस बार भी मानकीकरण कमेटी की बैठक से दूर रहा। संगठन के अलग-अलग गुट खुद का असली बताते हैं। इसी विवाद की वजह से इंटक के किसी गुट को कोल इंडिया ने बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया।
ये अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि हुए बैठक में शामिल
बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, एमसीएल के डीपी केशव राव, सीसीएल के डीपी हर्ष नाथ मिश्रा, सीएमपीडीआईएल के डीटी शंकर नागचारी, ईसीएल के डीपी-डीएफ अंजार आलम, एनसीएल के डीपी मनीष कुमार, एसईसीएल के डीपी बिरंची दास आदि शामिल हुए। ट्रेड यूनियनों की ओर से बीएमएस के सुधीर एच घुरड़े, मजरूल हक, यदागिरी सथांह, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, शिव कुमार यादव, रेज अहमद, एटक से रमेंद्र कुमार, हरिद्वारा सिंह और ओर से सीटू की से डीडी रामानंदन व सिंह शामिल हुए। आरपी
13 वर्षों में ₹26,500 से बढ़कर ₹93,750 हुआ बोनस
बता दें कि वर्ष 2023 में ₹85,000,वर्ष 2022 में ₹76,500वर्ष 2021 में₹72,500 और वर्ष 2020 में ₹68,500 रुपया बोनस मिला था..
01 अगस्त, 2024 के आंकड़े के अनुसार कोल इंडिया में दो लाख नौ हजार 355 कर्मचारी (नॉन एग्जीक्यूटिव) नियोजित हैं. इस लिहाज से एक हजार 962 करोड़ 70 लाख 31 हजार 250 रुपए बोनस का वितरण होगा. हालांकि यह राशि और अधिक होगी. क्योंकि इसमें 30 जुलाई, 2024 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आंकड़े शामिल नहीं हैं. इसके अलावा बीसीसीएल में बोनस भुगतान से बाजार में 292,78 करोड़ रुपये आयेंगे. इससे धनबाद का दुर्गा पूजा बाजार गुलजार हो जायेगा.
इन कंपनियों में बंटेगी बोनस राशि कंपनी राशि
बीसीसीएल में 292.,78 करोड़
इसीएल में 430.17 करोड़
सीसीएल में 296.57 करोड़
डब्ल्यूसीएल में286.41 करोड़
एसइसीएल में337.64 करोड़
एमसीएल में181.78 करोड़ एनसीएल में 111.90 करोड़
एनइसी में 4.74 करोड़
सीएमपीडीआई में 18.24 करोड़
कोल इंडिया मुख्यालय में 2.43 करोड़
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट