धनबाद(DHANBAD): झारखंड सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन धनबाद के बलियापुर के हवाई पट्टी में आयोजित हुआ जहां कुल 500 करोड़ से भी अधिक योजनाएं का उद्घाटन,शिलान्यास और परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
कल 71 योजनाओं का उद्घाटन किया गया 122 करोड़ की 135 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. 376497 लाभुकों के बीच 418 करोड रुपए से भी अधिक की परिसंपत्ति का वितरण किया गया है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता सहित झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार को आपके द्वार तक पहुंचना है समाज के आखिरी पायदान तक खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना है वहीं मंच मंच से विपक्ष को जमकर घूरते हुए कहा कि 19 साल तक झारखंड को सिर्फ लूट गया है,
इतने सालों तक सिर्फ 16 लाख लोगों तक ही पेंशन पहुंचा है और हेमंत सरकार के कार्यकाल के दौरान 36 लाख 60हजार लोगों तक पेंशन पहुंची है। झारखंड के युवा नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों को पलायन करते हैं वही इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने राज्य मैं काम कर करके अपने राज्य का विकास करेंगे..
वही एयरपोर्ट के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर केंद्र सरकार सहयोग करें तो बलियापुर में भी एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा राज्य में हवाई जहाज ट्रेनिंग सेंटर जल्द शुरू होगा ताकि राज्य के लड़के पायलट, और राज्य की लड़कियां एयर होस्टेस बन सकेंगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान 135 योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें धनबाद का समाहरणालय भी शामिल है 67 वर्ष के बाद धनबाद को अपना समाहरणालय भवन मिला जहां डीसी एसपी सहित डीसी एवं अन्य वारिया अधिकारियों का कार्यालय शिफ्ट होगा अब धनबाद वीडियो को अपनी समस्याओं को लेकर एक जगह से दूसरी जगह भड़काने की जरूरत नहीं एक छत के नीचे सभी विभागों से सहयोग मिलेगा।
News ANP के लिए नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….