गिरिडीह(GIRIDIH): गांडेय सीट से झामुमो उम्मीदवार कल्पना ने कहा, अच्छा क्या उम्र इतना बड़ा मुद्दा हो गया है। उसमें तकनीकी रूप से क्या टर्म का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें मेरा बोलना गलत होगा. चुनावी हलफनामे में दर्ज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को भाजपा द्वारा मुद्दा बनाने पर कल्पना सोरेन का बयान सामने आया है..
रांची में मीडिया से बात करते हुए कल्पना ने इस मामले को जबरन मुद्दा बताते हुए इसे चुनावी हार से पहले भाजपा का डर बताया। उन्होंने इसे बड़ा मुद्दा मानने से भी इनकार कर दिया।गांडेय सीट से JMM उम्मीदवार कल्पना ने कहा, अच्छा क्या उम्र इतना बड़ा मुद्दा हो गया है। उसमें तकनीकी रूप से क्या टर्म का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें मेरा बोलना गलत होगा। कल्पना सोरेन ने यह बात JMM की रांची से पार्टी प्रत्याशी महुआ माजी के समर्थन में हरमू चौक पर प्रचार करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही। दोनों नेताओं ने चौक पर चाय पी और स्थानीय लोगों से बातचीत की और देवी काली के पूजा पंडाल में दर्शन किए…
झारखंड की जनता को हेमंत पर विश्वास
कल्पना ने कहा, जब से उनको जेल भेजा है और वो जब से जेल से बाहर आए हैं और उन्होंने हमारी आधी आबादी को एक सौगात देने का काम किया, लोगों का बिजली बिल माफ करने का काम किया, किसानों का ऋण माफ करने का काम किया है, इसलिए विरोधी हेमंत सोरेन से डरे हुए हैं..
मुझे लगता है कि आज झारखंड की जनता को हेमंत सोरेन पर विश्वास है और हेमंत सोरेन उनकी हिम्मत हैं और उसी के बिना पर हेमंत सोरेन भी अपना काम कर रहे हैं’..
NEWSANP के लिए गिरिडीह से ब्यूरो रिपोर्ट