कतरास : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड गोविंदपुर एरिया 3 के अंतर्गत न्यू आकाश किनारी डिपार्टमेंटल सालनपुर पेज मे आज सीआईएसएफ एवं बीसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में बड़े पैमाने पर छापामारी कर 100 टन कोयला जब्त किया गया. बताया जाता है कि कतरास कोयलांचल में इन दोनों कोयला तस्करी चरम पर है.
चर्चा है कि सीआईएसएफ एवं बीसीसीएल की सांठगांठ से कोयला तस्करी का धंधा जोरों से फल फूल रहा है. बीसीसीएल कतरास एवं गोविंदपुर एरिया में जमकर कोयले की तस्करी की जा रही है. कोयले की तस्करी से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को आए दिन करोड़ों रुपया का नुकसान हो रहा है.
आकाशकिनारी कोलियरी के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि न्यू आकाश किनारी पेज में लंबे अरसे से कोयले की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने छापामारी कर 100 टन कोयला जब्त किया है.
अमित कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर गोविंदपुर एरिया 3 में कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी. छापामारी के बाद आसपास के कोयला तस्करों में हड़कंप प्राप्त है. दूसरी और चर्चा है कि बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएफ महज आई वाश के लिए छापामारी करती है.
तस्करी में प्रबंधन और सीआईएफ दोनों की संलिप्ता बताई जाती है. छापामारी का नेतृत्व बीसीसीएल के मैनेजर अमित कुमार सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार कर रहे थे.छापेमारी में सीआईएसएफ के आवर्त सहायक निरीक्षक केएल यादव,कैलाश यादव के अलावे भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान शामिल
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…