धनबाद(DHANBAD) अवैध कोयला कारोबार को रोकथाम को लेकर बी सी सी एल ब्लॉक टू प्रबंधन, सी आई एस एफ और बाघमारा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जमुनिया नदी के किनारे चिन्हित अवैध खनन स्थलों की भरायी करायी।प्रबंधन ने डोजर,पेलोडर से ओ बी डालकर अवैध खनन स्थलों की भरायी करायी।
बी सी सी एल ब्लॉक टू के नोडल अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर कार्यवाही की गयी है।कंपनी द्वारा बीच बीच में अवैध खनन की सूचना पर कार्यवाही होती रहती है।यही हमारी रूटीन वर्क है। इस अभियान में सी आई एस एफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार, बाघमारा थाना के ए एस आई सुनील कुमार झा, दलबल के साथ मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…