क्रिसमस गैदरिंग”चरनी ऊपरे का तारा टिमटिम चमकेला” से गूंज उठा संत अंथोनी चर्च हाॅल …

धनबाद (DHANBAD) दिनांक 18 दिसंबर 2023 संध्या 5:00 बजे संत अंथोनी चर्च हॉल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ फादर ज्ञान प्रकाश टोपनो, फादर प्रदीप मरांडी,कामेल स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर कीती, महिला संघ से सरोज पन्ना तथा यूथ से विजेता के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पी के राय कालेज के प्रोफेसर अमूल्य बेक तथा शैली बेक के साथ खूबसूरत गीत ‘दूत सेना स्वर्ग से उतर कर…’ गाकर किया गया।

तत्पश्चात फादर प्रदीप मरांडी ने अपने किसमस संदेश में कहा कि- प्रभु यीशु मसीह दुनिया के ऐसे पहले और आखिरी व्यक्ति रहे हैं जिन्होंने कभी किसी स्कूल में नहीं पढा़या लेकिन फिर भी पूरी दुनिया ने उन्हें अपना गुरु माना। उनका कोई दास नहीं था फिर भी लोगों ने उन्हें राजा कहा। उन्होंने कभी किसी प्रदेश को युद्ध में नहीं जीता फिर भी उन्होंने पूरी दुनिया में राज किया। उन्हें क्रूस की मृत्यु दी गई और दफना दिया गया फिर भी वे आज हमारे जीवित प्रभु यीशु मसीह हैं।

इस प्रकार हम एक जीवित मसीह की आराधना करते हैं और आज यहां उसी प्रभु के जन्मोत्सव की खुशी को बांटने के लिए एक साथ एकत्रित हुए हैं। कार्यक्रम को जारी रखते हुए प्रभु येशु के जन्म के समय की घटना को नाटकीय रूप में संत अंथोनी चर्च के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। संत अंथोनी विधालय की द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी बीच सभी के विशेषकर बच्चों के पसंदीदा सांता ने आकर सभाओं को काफी बांटी तथा पूरा माहौल बदल दिया।
मंच संचालन अमूल्य बेक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में “वी विश यू मेरी क्रिसमस” गाने के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, सरोज पन्ना, रिशु सुरीन, इतवा टुटी, की सक्रिय भूमिका रही।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *