पाकुड़(PAKUD): हिरणपुर थाना इलाके के बेलडीहा डेम में 14 साल के बच्चे छोटू मुर्मू की पानी में डूबने से मौत हो गई.बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर से दोस्तों संग नहाने डेम गया था,
वहीँ नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से डूब गया… जिसके बाद स्थानीय गोताखोरो के द्वारा उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका शव नहीं निकाल पाए जिसके बाद NDRF की टीम डेम नहीं पहुँचते ही स्थानीय तीन गोटाखोरो के द्वारा 24घंटे के बाद पानी से उसका शव निकाला गया…
वहीँ NDRF की टीम बेरंग लोट गए…वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया….वहीँ परिजन का रौ -रौ कर बुरा हाल है…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
