धनबाद(DHANBAD)निरसा। एगयरकुण्ड प्रखण्ड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के मुखिया शिखा नाग एवं उनके पति सह समाजसेवी सपन नाग द्वारा एग्यारकुंड बीडीओ के आदेश के आलोक में मतदान केंद्रों के आसपास स्वच्छता अभियान चलवाई।
सभी बूथों के बाहर एवं अंदर की साफ सफाई के साथ साथ रंग रोगन का कार्य शुरु का दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया पति सह समाजसेवी सपन नाग ने बताया की उनके पंचायत में लोकसभा चुनाव के पांच केंद्र है।
दो दिन पहले एग्यारकुंड बीडीओ श्रीमती मधु कुमारी द्वारा बूथ निरिक्षण के दौरान साफ सफाई का आदेश दिया गया था। उन्ही आदेश के आलोक में सभी बूथों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
ताकि मतदान कर्मी एवं मतदाता कोई मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो और स्वच्छ वातावरण में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके,मुखिया के इस पहल को स्थानिए लोगो एवं शिक्षकों ने खूब सराहा और कहा कि मुखिया द्वारा अच्छी पहल की गई हैं।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
