आसनसोल के जामूडिया में आकाश से गिरे कुछ वस्तुओं ने घरों को पहुँचाया नुक़सान, दहशत का माहौल
जाँच के बाद इलाक़े के एक कारख़ाने का मशीन का पुर्जा खुलकर आस पास के इलाक़े में गिरने की बात आई सामने
आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर के जामूडिया इलाक़े में आज सुबह से उल्का पिंड गिरने की अफ़वाह के बाद पूरे इलाक़े में काफ़ी अफ़रा तफ़री का माहौल देखा गया।
बताया जाता है कि आज अकास से गिरे कुछ अदृश्य चीज़ों ने न केवल कई घरों को नुक़सान पहुँचा है बल्कि इलाक़े में दहशत का माहौल भी क़ायम कर दिया है। जानकारी के अनुसार जामूडिया के इकड़ा और बेनाली में दो जगह आज आकाश से कुछ भारी भरकम वस्तु तेज अवाज के साथ ज़मीन पर आकर गिरी है।
इस वस्तु ने कथित तौर पर कुछ मकानों को तो नुक़सान पहुँचाया है, यह साथ ही वह ज़मीन पर गिरने के बाद वहाँ ज़मीन में गड्ढा कर अंदर जा समाई है। घटना को लेकर पूरे इलाक़े में अफ़रा तफ़री का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौक़े पर पहुँचे हैं और जगह की घेराबंदी की गई है।
घटना को लेकर लोगो में ख़ासा कौतूहल का माहौल देखने को मिला। लोगों को यह देख कर ऐसा अंदेशा हुआ कि शायद यहाँ उल्का पिंड गिरा है।
हालाकि घटना के बाद जाँच के बाद यह सामने आया है की इलाक़े में ग्रेट इस्टर्न नामक एक रोलिंग मिल कारख़ाने में लगे आरपीएम मोटर का व्हील खुल गया और यह कारख़ाने के छत को तोड़ते हुए आस पास के इलाको में अवसेश के रूप में गिरा है। इस से ही घरों और लोगो को नुक़सान पहुँचा है। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने मुआवज़े की माँग पर उक्त कारख़ाने में जाकर पहले प्रदर्शन किया और बाद में वहाँ तोड़फोड़ भी किया। बहरहाल पुलिस ने स्थिति को क़ाबू में कर लिया है।
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
