चंपई सोरेन की विश्वास मत पेशी आज, झामुमो- कांग्रेस नहीं जारी किया व्हिप, आलमगीर बोले आंकड़ा चोकर आने वाला होगा

रांची(RANCHI): राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के अभिभाषण से सोमवार को विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत होगी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को विश्वास मत हासिल करने का प्रस्ताव पेश करेंगे या नहीं सरकार की पहली परीक्षा सोमवार को होगी जब वैसे भाई 11:00 बजे विधानसभा में बहुमत का प्रस्ताव लाएंगे।

प्रस्ताव पर बहस के बाद वह फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे इसके लिए वही भी जारी कर दिया है हैदराबाद से विधायकों के रांची एयरपोर्ट लौटने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता व मुख्यमंत्री आलमगीर आलम उन्हें रिसीव करने पहुंचे उन्होंने बताया कि गठबंधन के विधायक की झूठ है विश्वास मत जीत जाएंगे मतदान का आंकड़ा चौक आने वाला होगा इधर जम्मू विधायक लोबिन हेंब्रम निकाह कह दिया है कि वे चंपई सोरेन के पक्ष में वोट करेंगे।

विश्वास मत की वोटिंग में चंपई सोरेन सरकार को 47 विधायकों का समर्थन मिलने की संभावना है झारखंड विधानसभा में चुनकर आने वाले विधायकों की कुल संख्या 81 है। विश्वास मत जीतने के लिए सत्ता पक्ष को 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है पर अभी विधानसभा की परिस्थितियों बदली हुई है झामुमो के 30 विधायकों में से एक डॉ सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है। इसे विधायकों की संख्या 80 हो गई है वहां भाजपा के विधायक इंद्रजीत महतो गंभीर रूप से बीमार है वे ना तो मतदान और ना ही समर्थन पत्र देने की स्थिति में है।

इसके अलावा झामूमो के विधायक रामदास सुरीन भी बीमार है उनके भी मतदान में भाग लेने के संभावना काफी कम है ऐसे में विधायकों की संख्या 78 रह जाती है यानी चंपे सुरीन सरकार को 78 विधायक को के आधार पर बहुमत साबित करना होगा तब बहुमत का आंकड़ा 40 होगा झामुमो के कुल विधायक 29 है इसके अलावा कांग्रेस के 17 आरजेडीके और मालिक के एक-एक विधायक हैं इस तरह से गठबंधन का आंकड़ा 48 पहुंच रहा है जिसमें स्पीकर और बीमार विधायक रामदास शामिल है. स्पीकर तब भी वोट कर सकते हैं जब सदन में मतदान के बाद आंकड़ा ताई हो जाए सबसे बड़ी बात है कि सत्ता पक्ष या प्रयास कर रही है कि उसके अपने अंकगणित से ज्यादा विधायकों का समर्थन मिल जाए।

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *