आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत शुक्रवार देर रात नकाबपोश चोरों के दल ने एक ही रात मे दो दुकानों मे चोरी की घटना को अंजाम देकर नियामतपुर पुलिस फाड़ी को एक बड़ी चुनौती दे डाली है, नियामतपुर मे घटी इस घटना को लेकर नियामतपुर पुलिस फाड़ी की सुरक्षा वेवस्था के उपर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, की आखिरकार सड़क किनारे वो भी बीच बाजार मे स्थित इस दुकान मे कैसे और किस तरह चोरों के दल ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को भनक तक नही लगी, जबकि पुलिस की पेट्रोलिंग भेन अक्सर गस्त लगाते हुए दिखाई देती है,
वहीं इस घटना को लेकर शनिवार को एक तरफ जहाँ वेवसाई संगठन के लोगों ने अपनी दुकानों की सुरक्षा और चोरों के दल को धर दबोचने की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दी तो वहीं दूसरी ओर रविवार की सुबह अब सोशल मीडिया पर दुकानों मे हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश चोरों के दल की CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रही है, जो वीडियो जय बालाजी मोबाईल शॉप की बताई जा रही है, जिस मोबाईल शॉप से 30 से 35 मोबाईल चोरी होने की बात की जा रही है, जिसकी क़ीमत लगभग 80 लाख रुपए आँकी जा रही है, विडिओ मे यह साफ देखा जा सकता है की मोबाईल दुकान के सामने मुह पर नकाब लगाए 6 चोर आते हैं और दुकान का सटर तोड़ते हुए नजर आते हैं, दूसरी वीडियो मोबाईल दुकान के अंदर की है, जिसमे एक चोर दुकान के टूटे हुए शटर से दुकान मे एक बैग लेकर प्रवेश करता है और पहले दुकान के तमाम शोकेस को तोड़ता है और तोड़कर तमाम महँगी मोबाईल बाहर निकालता है और बैग मे भरकर उसी टूटे शटर के रास्ते बाहर निकल जाता है और सभी चोर फरार हो जाते हैं, हालांकि इलाके मे उसी रात चोरों के दल ने एक कपड़े के दुकान से भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसका अभीतक कोई CCTV फुटेज वायरल नही हुआ है, मोबाईल दुकान के सिसिटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई है, पुलिस यह अनुमान लगा रही है, की हो ना हो इन चोरों के दल ने ही दूसरी दुकान मे भी चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा, क्योंकि दोनों दुकानों मे चोरी की घटना का जो तरीका है वह तरीका एक है, दोनो दुकानों के shutar एक ही तरह से तोड़े गए हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच ने जुट गई है और बहुत जल्द चोरों के इस दल को धर दबोचने के दावे भी कर रही है, जिस दावों से वव्यवसाई संगठन थोड़ा शांत नजर आ रहा है..
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

