CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट….

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट….

नई दिल्ली(NEW DELHI):केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। इस बार परीक्षा कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2026 (मंगलवार) से शुरू होगा।

पहले दिन गणित और बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा
परीक्षा के पहले दिन, कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक) का पेपर होगा, जबकि 12वीं के छात्रों के लिए बायोटेक्नोलॉजी का एग्जाम निर्धारित किया गया है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा तिथियों को इस तरह निर्धारित किया है कि JEE और NEET जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं से कोई टकराव न हो।

NEP-2020 के अनुरूप परीक्षा कार्यक्रम
CBSE ने इस साल परीक्षा की योजना देशभर के 4 लाख से अधिक शिक्षण संस्थानों की सहूलियत को ध्यान में रखकर तैयार की है। सभी स्कूलों ने अपने-अपने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर पहले से बोर्ड को सौंप दिए थे। बोर्ड ने अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ समन्वय बनाते हुए छात्रों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

10वीं की अंतिम परीक्षा 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

CBSE 12th Board Datesheet 2026: यहां देखें सब्जेक्ट वाइज डेट

cbse 12th board exam 2026 final datesheet out (1).
cbse 12th board exam 2026 final datesheet out (4).
cbse 12th board exam 2026 final datesheet out (3).
cbse 12th board exam 2026 final datesheet out (2).

CBSE 10th Datesheet 2026: यहां देखें कब-कब होंगे एग्जाम

cbse 10th board exam 2026 final datesheet out (5).
cbse 10th board exam 2026 final datesheet out (4).
cbse 10th board exam 2026 final datesheet out (3).
cbse 10th board exam 2026 final datesheet out (2).
cbse 10th board exam 2026 final datesheet out (1).
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *