पाकुड़(PAKUD): नगरथाना क्षेत्र के चापा डांगा के समीप सत्य सनातन संस्था के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पिकअप वैन में लदा 6 मवेशी को पकड़ा मौके पर पुलिस भी पहुंची तीन मवेशी तस्कर में दो फरार एक को पुलिस ने हिरासत में लिया पुलिस जांच में जुटी ।
मवेशी को पश्चिम बंगाल के बाजार में खफाने की साजिश थी । सत्य सनातन संस्था के लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है ।
पाकुड़ नगर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने मामले की गंभीरता को लेते हुए कारवाई कर रही है सभी अवैध मवेशियों को गौशाला में सिफ्ट किया जा रहा है ताकि सभी मवेशियों का देखभाल हो सके अवैध कारोवारियो के खिलाफ कारवाई की जायेगी पूरे मामले की छानबीन की जा रही है अवैध मवेशी तस्करो को चिन्हित कर कारवाई की जायेगी ।
एक तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है दो अन्य फरार तस्कर की छापेमारी कर रही है प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिरनपुर से मवेशी खरीदकर बंगाल के बाजारों में खपाने का फिराक में थे पर चांपाडांगा के समीप नाली में पिकअप वैन फंस गया तो ग्रामीणों ने पकर लिया मवेशी तस्करों का मंसूबे पर पानी फिर गया
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
