धनबाद(निरसा)। कुमारधुबी कालीमंडा स्थित राधा गोविंद मंदिर में अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद के सौजन्य से निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां लोगो के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ कैंसर के जांच किए गए ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जांच करवाने पहुंचे थे ।
वही अस्पताल के चिकित्सक ने बताया की आज कैंसर के प्रति लोगो में जागरूकता की कमी है जिस कारण मौतें हो रही है ।लोगो को जागरूक होने की जरूरत है कैंसर भयावह बीमारी नही है उससे लड़ने की जरूरत है क्योंकि कैंसर अगर स्टेज 1 और स्टेज 2 में पाया जाता है तो वो ठीक हो सकता है ।
उन्होंने लोगो से अपील किया कि कैंसर से डरे नहीं बल्कि लड़ना सीखे ।कैंसर का डेथ रेट महज 40 परसेंट है और 90 फीसदी लोगो की मौतें सिर्फ जागरूक नही रहने के कारण हो जाता है ।इसी उद्देश्य के तहत अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद गांव गांव शहर शहर कैंप लगाकर जांच के साथ साथ लोगो को जागरूक करने का काम कर रहा है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..