पाकुड़(PAKUD) चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल के विस्तार में युवा और क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े विधायक को अवसर न दिए जाने पर लिटीपाड़ा के झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने मंत्रिमंडल में शामिल किए गए विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि जो भी मंत्री बनाए जाते हैं वे सिर्फ लाल बत्ती में घूमने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए बनाए जाते हैं।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
