धनबाद(DHANBAD)लोकसभा चुनाव में हर नागरिक को मतदाता प्रहरी बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने सी-विजील एप विकसित किया है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत वीडियो, फोटो, ऑडियो व लाइव लोकेशन के साथ अपने मोबाइल फोन से कर सकता है। शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा 100 मिनट में उस पर कार्रवाई कर शिकायत का निष्पादन किया जाता है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि सी-विजिल नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमत समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है।

इस एप का उपयोग करके, नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करता है। उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ जाता है। प्रत्येक सी-विजिल मामले पर कार्रवाई की जाती है और 100 मिनट की समयावधि में की गई कार्रवाई के साथ जवाब दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कोई भी नागरिक अपने मोबाइल फोन पर सी-विजील एप को डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की वीडियो, तस्वीर एवं ऑडियो को सीधे भेज सकता है। एप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लोकेशन भी प्राप्त हो जाता है।
यह एप स्वच्छ, निर्भीक एवं कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने का एक बहुत बड़ा माध्यम साबित हो रहा है।
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपने मोबाइल फोन में सी-विजील एप डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतें भेजने की अपील की है। वहीं अब तक सी-विजील एप पर एमसीसी उल्लंघन की 13 शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें 10 का निष्पादन कर शेष 3 शिकायत पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
NEWS ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
