धनबाद(निरसा)DHANBAD: इसीएल मुगमा एरिया क्षेत्र में प्रबंधक द्वारा बिना टेंडर किए हुए CIVILWORK में करोड़ो का घोटाला भ्रस्टाचार हो रहा है। लखीमाता इसीएल प्रबंधक अपने निजी संवेदकों को लाभ दे रही है। उक्त बातें बीसीकेयू के बड़मुड़ी जोनल के सेकेट्री रामजी यादव ने लखी माता में प्रेसवार्ता के दौरान कहा …
वार्ता में उन्होंने कहा कि मौखिक रूप प्रबंधक के मिली भगत से संवेदक काम काम कर रही है। जिसमे करोड़ो का भ्रस्टाचार हो रहा है।यह भ्रस्टाचार शिविल कार्य मे हो रहा है। काम पूरा होने के बाद टेंडर निकाला जा रहा है। जिसमे रेट से अधिक स्टीमेट कर बंदरबाट किया जा रहा है।
इस संबंध में इसीएल के जीएम और सीएमडी को मौखिक और पत्र के माध्यम से जानकारी दिया गया है। लखीमाता कोलियरी माइंस के अंदर शिविल कार्य मे घोटाला हुआ है।
लखीमाता प्रबधंक अभिकर्ता निजी संवेदक को यह लाभ दे रही है। आगामी 15 सितंबर तक कार्यवाही नही होती है तो 16 सितंबर को लखीमाता कोलियरी का उत्पादन बीसीकेयू के बैनर तले ठप कर दिया जाएगा। इसके बाद इसीएल क्षेत्र का सभी कोलियरी को बंद कर दिया जाएगा। इसीएल प्रबधंक को इस भ्रस्टाचार को बंद करना होगा।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट