धनबाद(DHANBAD)EXCISE RAID:धनबाद उत्पाद विभाग ने जामताड़ा थाना अन्तर्गत हूल्लारबेड़ा में रविवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की कुल 2124 लीटर के अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है. बरामद नकली शराब की बाजार कीमत लगभग 50 से 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक,उत्पाद विभाग के जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह के विशेष आदेश पर रांची और धनबाद की स्पेशल टीम जिसमे रांची के उत्पाद असिस्टेंट कमिश्नर सहित धनबाद के उत्पाद सहायक आयुक्त संजय मेहता ,धनबाद और रांची उत्पाद विभाग की टीम शामिल थी। वही छापेमारी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाला मुख्य सरगना मनोज मंडल और उसके एक साथी मौके से गिरफ्तार किया गया, उत्पाद विभाग की सक्रियता के कारण इसे भारी मात्रा मे मिनी अवैध शराब पकड़ लिया गया.
जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान जामताड़ा के हूल्लारबेड़ा मे मनोज मंडल नामक व्यक्ति के मकान से नकली विदेशी शराब का कारोबार चल रहा था था. अवैध शराब कुल 2124 लीटर, तैराय शराब 400 लीटर, स्पिरिट 10600, पंचिंग मशीन-6,IB,RS,ब्लेंडर मैकडॉवल-48000,लेबल-4000 दर्जन सहित विभिन्न ब्रांडों के 1800 खाली बरामद किये गए है।
वही छापेमारी के दौरान मुख्य सरगना मनोज मंडल सहित उसके एक साथी को उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….
