धनबाद(DHANBAD)में झामुमो नेता अमितेश सहाय के गोविंदपुर स्थित JAI TMT स्टील प्लांट में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की… छापेमारी के दौरान प्लांट को पूरे तरीके से सील कर दिया गया है किसी के अंदर बाहर जाने की अनुमति नहीं है.

छापेमारी मे GST टीम ने प्लांट की तलाशी ली, दस्तावेजों को खंगाल गया तकरीबन 8 घंटे छापेमारी चली.वही आपको बता दे की झामुमो नेता अमितेश सहाय पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी करीबी माने जाते हैं. हालांकि जेएमएम नेता अमितेश सहाय ने जीएसटी के छापेमारी की खबर को गलत बात कर खंडन किया है.हालांकि शुरू में ख़बर आई कि जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य व व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योगपति अमितेश सहाय के ठिकानों पर ईडी /आईटी की रेड चल रहीं है..हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई..ये महज अफ़वाह साबित हुई..
हालांकि सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सेंट्रल GST ने धनबाद के चर्चित कारोबारी श्याम शर्मा के ठिकानों पर दबिश दी है। जीएसटी अन्वेषण टीम ने कारोबारी के जय टीएमटी फैक्ट्री, दफ्तर और फ्लावर मिल पर सर्वे करने पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जमशेदपुर की आईटी टीम की कार्रवाई चल रही है।श्याम शर्मा के अलावा अमितेश सहाय के ठिकानों पर भी छापेमारी की खबरें मिल रहीं है..अपडेट जारी है..
NEWS ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट..