पटना(PATNA):बीजेपी नेता गिरिनाथ सिंह की घर वापसी होने वाली है। थोड़ी देर में वो पटना में राजद में शामिल होंगे। गिरिनाथ सिंह चतरा से राजद उम्मीदवार होंगे।झारखंड राजद के अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि 30 मार्च को गिरिनाथ सिंह ने लालू यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात की थी।

इससे बाद से चर्चा थी कि वो बीजेपी का दामन छोड़ आरजेडी में वापसी करेंगे। गिरिनाथ सिंह ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। वह गढ़वा से चार बार राजद से विधायक रह चुके हैं।
राजद के अध्यक्ष रह चुके हैं गिरिनाथ सिंह
एक वक्त में लालू यादव के बेहद करीब माने जाने वाले गिरिनाथ सिंह झारखंड में राजद के अध्यक्ष रह चुके हैं। लंबे समय तक राजद को उन्होंने झारखंड में सींचा है। बीजेपी में जाने के बावजूद लालू से गिरिनाथ का संबंध मधुर रहे।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद की दोनों जगहों को लेकर तैयारी पूरी है. जल्द ही टिकट को लेकर पूरी जानकारी साझा किया जायेगा. इससे पूर्व उन्होंने पटना में लालू यादव से मुलाकात की और चुनाव को लेकर पूरी चर्चा की. लालू यादव की ओर से टिकट को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद गिरिनाथ सिंह ने घर वापसी करते हुए चतरा लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की.
NEWS ANP के लिए V SIngh की रिपोर्ट..
