धनबाद(DHANBAD)एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू करने के लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री की तरफ से बोकारो हवाई अड्डा से परिचालन शुरू करने की स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है रांची देवघर और जमशेदपुर के बाद या राज्य का चौथा एयरपोर्ट होगा यहां से कमर्शियल घरेलू उड़ाने शुरू की जाएगी।
हालांकि बोकारो से कोलकाता को छोड़ दिल्ली मुंबई या किसी अन्य बड़े शहर के लिए फिलहाल फ्लाइट नहीं मिलेगी भारत सरकार की योजना उड़ान के अंतर्गत एयरपोर्ट को लोकल एरिया कनेक्टिविटी के तहत बोकारो एयरपोर्ट को विकसित किया गया है।जहां से पहले चरण में कोलकाता और पटना की फ्लाइट की मंजूरी दी गई है इसके अलावा जमशेदपुर दुमका समेत आसपास के अन्य शहरों तक बोकारो से एयर कनेक्टिविटी मिल सकती है ऐसे में बोकारो एयरपोर्ट से धनबाद के लोगों को कई खास लाभ नहीं मिलेगा।
बोकारो से हवाई सेवा शुरू होने पर सबसे पहले कोलकाता और पटना की फ्लाइट शुरू होगी इसके लिए एलाइंस एयर को बोकारो एयरपोर्ट से कोलकाता और पटना रूट पर उड़ान की अनुमति मिल चुकी है वहीं एयरपोर्ट शुरू करने के लिए डायरेक्टर जनरल सिविल एवियशन डीजीसीए से लाइसेंस का इंतजार किया जा रहा है।रांची,देवघर और जमशेदपुर के बाद बोकारो राज्य का चौथा एयरपोर्ट है जहां से कमर्शियल घरेलू उड़ानी शुरू की जाएगी राजस्थान से बोकारो के साथ जमशेदपुर डाल्टनगंज दुमका और हजारीबाग एयरपोर्ट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विकसित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा गया था।
लाइसेंसिंग से संबंधित उपकरण तैयार है तीन और ट्रैफिक कंट्रोल को बोकारो में ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार रखा गया है एक क्रश फायर ट्रेंड वह मौसम उपकरणों पर राज्य सरकार या बीएसएल को निर्णय लेना है प्राची के एयरपोर्ट डायरेक्टर र मौर्य ने बताया कि एयरपोर्ट संचालित करने की सहमति की मंजूरी बीसीसीएल के जवाब दे प्रबंधन द्वारा प्राप्त करना है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट.
