1 एकड़ 62 डिसमिल जमीन पर दबंग लोग कर रखे थे कब्जा ।
धनबाद(DHANBAD) गोविन्दपुर अंचल अधिकारी के आदेश पर आज बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बडाजमुआ मौजा में स्थित अनावाद सर्वसाधारण जमीन को चिन्हित कर सरकारी बोर्ड लगाया गया ।
हल्का तीन के राजस्व कर्मचारी। दिव्या सिंह के द्वारा उक्त जमीन पर अबैध निर्माण खरीद बिक्री पर रोक लगाने को लेकर बोर्ड लगाया।आपको बतला दे की गोविन्दपुर अंचल के बरवाअड्डा बड़ा जमुआ मौजा संख्या -95 हाल खाता -198 प्लाट संख्या 1675 करवा 1एकड 62 डिस्मील भुमि सरकारी है ।
उक्त जमीन पर गांव के सी एक दबंग परिवार के द्वारा अबैध निर्माण कर कब्जा किया गया है । जब की सरकारी आंकड़ों के अनुसार जमीन अनालाद सर्वसाधारण है ।जिसपर निजी कब्जा या खरीद बिक्री नहीं की जा सकती । खरीद बिक्री करने वाले व्यक्ति पर विधी सम्मत कारवाई की जाएगी ।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
